मुंबई/पटना: भोजपुरी फिल्म और एलबम अभिनेत्री नीलम सिंह फेसबुक लाइव आकर अपने अपहरण की बात को झूठा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर मुंबई चली गई हैं. उन्हे किसी ने किडनैप नहीं किया है.
नीलम सिंह ने फेसबुक लाइव कर बोली उनका किसी ने अपहरण नहीं किया है. यह एक सिर्फ झूठा अफवाह है. मैं अपने पति के प्रताड़ना से परेशान होकर एक दोस्त के साथ मुंबई आ गई हूं. मैं यहां बिल्कुल सुरक्षित और अपने मर्जी से आई हूं. दोनों बेटियों साथ उनके भविष्य के लिए आई हूं. उनकी मदद करने वाले सभी को धन्यवाद भी दी.