पटना: पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए राजधानी पटना का एएन कॉलेज तैयार हो गया है. 23 मई को सुबह 8:00 बजे से 168 टेबलों पर मतगणना प्रारंभ होगी. पहला रुझान सुबह 9:00 बजे तक आने की संभावना है. दोनों संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.
प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन कर्मचारी तैनात रहेंगे. प्रथम कर्मी चक्रवार परिणाम संबंधित प्रतिवेदन का संधारण करेगा, जबकि कंप्यूटर के माध्यम से तैयार किए गए परिणाम का मिलान अपने काउंटिंग सेट से करेंगे. दोनों में अंतर आने पर तुरंत सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जागी. कंप्यूटरीकरण के उपरांत प्राप्त परिणाम का मैनुअल सीट से भी मिलान होगा. द्वितीय कर्मी प्रत्येक टेबल से प्राप्त हो रहे प्रारूप 17- सी के भाग- 2 तीन प्रतियों में प्राप्त करेगा और उसे राउंड वार अलग-अलग संधारण करेगा. वहीं, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तैयार की गई पूरी डेटाशीट को राउंड वार निर्वाचित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएगा.