पटना: बिहार में शराबबंदी(liquor ban in bihar)लागू है. बावजूद इसके शराब भट्टियों का संचालन किया जाता है. शराबबंदी को सफल बनाने में आलाधिकारी, जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से लगी हुई है. पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे चल रहे कई शराब की भट्टियों को नष्टकिया गया. पटना उत्पाद विभाग (patna excise department destroyed illegal liquor distillery ) की टीम और बिहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.
आपको बता दें कि, पटना जिले के बिहटा थाना के मौदही सोन किनारे का इलाका शराब कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध है. सोन का क्षेत्र होने के कारण लगातार शराब माफियाओं के लिए सोन का किनारा ही सेफ जोन रहा है. लेकिन इन दिनों जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर लगातार पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस इन सभी इलाकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- सुन लीजिए छपरा के DM-SP साहब.. 'ईहे दरूआ पी के राजवा मरीये रे गईले'
जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाई से शराब माफियाओं और कारोबारियों में खलबली मची हुई है. वहीं पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने मौदही सोन के किनारे से छापेमारी करते हुए अवैध देसी शराब के 16 भट्टियों को ध्वस्त किया. इसके अलावा 150 लीटर अवैध देसी शराब भी जब्त किया गया है. हालांकि इस दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे. फिलहाल सभी शराब धंधेबाज और कारोबारियों की पहचान करने में पटना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है.