बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग ने बिहटा में शराब की 16 भट्टियों को किया ध्वस्त, 150 लीटर देसी शराब जब्त

पटना के बिहटा में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टियों (illegal liquor distillery in patna) पर छापेमारी की. मौदही सोन के किनारे चल रहे 16 भट्टियों को टीम ने ध्वस्त किया. हालांकि शराब माफिया धुंध का फायदा उठा मौके से भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर..

illegal liquor distillery in patna
illegal liquor distillery in patna

By

Published : Jan 21, 2022, 2:10 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी(liquor ban in bihar)लागू है. बावजूद इसके शराब भट्टियों का संचालन किया जाता है. शराबबंदी को सफल बनाने में आलाधिकारी, जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से लगी हुई है. पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे चल रहे कई शराब की भट्टियों को नष्टकिया गया. पटना उत्पाद विभाग (patna excise department destroyed illegal liquor distillery ) की टीम और बिहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.

आपको बता दें कि, पटना जिले के बिहटा थाना के मौदही सोन किनारे का इलाका शराब कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध है. सोन का क्षेत्र होने के कारण लगातार शराब माफियाओं के लिए सोन का किनारा ही सेफ जोन रहा है. लेकिन इन दिनों जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर लगातार पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस इन सभी इलाकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

बिहटा में शराब की 16 भट्टियां ध्वस्त

ये भी पढ़ें- सुन लीजिए छपरा के DM-SP साहब.. 'ईहे दरूआ पी के राजवा मरीये रे गईले'

जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाई से शराब माफियाओं और कारोबारियों में खलबली मची हुई है. वहीं पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने मौदही सोन के किनारे से छापेमारी करते हुए अवैध देसी शराब के 16 भट्टियों को ध्वस्त किया. इसके अलावा 150 लीटर अवैध देसी शराब भी जब्त किया गया है. हालांकि इस दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे. फिलहाल सभी शराब धंधेबाज और कारोबारियों की पहचान करने में पटना पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार

वहीं इस पूरे मामले पर पटना उत्पाद विभाग एवं मद्य निषेध के असिस्टेंट कमिश्नर किशोर कुमार साह ने बताया कि, पटना जिला अधिकारी के आदेश पर जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे अवैध देसी शराब के खिलाफ पटना उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक

"पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने कई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है. साथ ही 10 हज़ार किलो जावा महुआ भी नष्ट किया है. इसके अलावा कई लीटर देसी शराब भी मौके से जब्त की गई है. हालांकि शराब कारोबारी कुहासा का फायदा उठाते हुए सोन के रास्ते फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी और पहचान में पुलिस जुटी हुई है. सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."- किशोर कुमार साह, असिस्टेंट कमिश्नर, पटना उत्पाद विभाग एवं मद्य निषेध विभाग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details