बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News Today: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

दिल्ली में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से आज मंत्री मदन सहनी मुलाकात कर सकते हैं. वहीं पटना आकर सीएम नीतीश कुमार से भेंट के बाद इस्तीफा भी दे सकते हैं. वहीं कई जिलों में आज बारिश की भी संभावना है. देखें आज की बड़ी खबरें...

न्यूज टूडे
न्यूज टूडे

By

Published : Jul 4, 2021, 6:57 AM IST

मदन सहनी लालू यादव से कर सकते हैं मुलाकात
मंत्री मदन सहनी दिल्ली के दौरे पर हैं. वह आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं. इससे जुड़ी सियासी हलचल पर हमारी नजर बनी रहेगी.

मदन सहनी

मदन सहनी दे सकते हैं त्यागपत्र
पटना आकर मंत्री मदन सहनी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसके बावजूद भी अगर उनकी शिकायत दूर नहीं होती है, तो वो अपना त्यागपत्र दे सकते हैं.

मदन सहनी दे सकते हैं त्यागपत्र

आरजेडी दफ्तर पर रहेगी निगाहें
लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी (RJD) बिहार में अपनी पार्टी के सिल्वर जुबली स्थापना दिवस को ब्रांड बनाने की बड़ी तैयारी में है. 5 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा फैक्टर लालू यादव की मौजूदगी है. लेकिन आज से आरजेडी दफ्तर में कई बड़े नेताओं का आना-जाना भी शुरू हो जाएगा.

आरजेडी दफ्तर पर रहेगी निगाहें

पटना आ सकते हैं चिराग
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना आ सकते हैं. इस दौरान वो आरजेडी के कई नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. उनकी मुलाकात पर नजर बनी रहेगी.

चिराग पासवान

कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) सामान्य रहा है. इस दौरान मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग ( Weather Department ) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना भी जताई है.

कई जिलों में बारिश की संभावना

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से एक व्यक्ति की जान गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गया है. हालांकि, ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस

बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. जहां भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 65 गांव प्रभावित हुए हैं.

बिहार में बाढ़ की स्थिति

पुष्कर सिंह धामी लेंगे सीएम पद की शपथ
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) होंगे. देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. वो आज सीएम पद की शपथ लेंगे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी

CLAT Exam 2021: 4 जुलाई तक कर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) के लिए परीक्षा केंद्रों की नई अपडेट आई है. कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने CLAT 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों की अपडेटेड लिस्ट जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने क्लैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने टेस्ट सेंटर प्रेफरेंस में बदलाव कर सकते हैं.

CLAT Exam 2021

आज बंद रहेगी SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा
देश के सबसे बड़ी ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं रविवार को कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. एसबीआई ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि बैंक द्वारा की जाने वाली रखरखाव की गतिविधियों के कारण उसकी बैंकिंग सेवाएं 4 जुलाई को कुल 2 घंटे 25 मिनट के अनुपलब्ध होंगी. इस अवधि के दौरान ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई आदि सेवाएं बाधित रहेंगी.

आज बंद रहेगी SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details