बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार होना है, साथ ही राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सीटों का मनोनयन होना है. इन दोनों मुद्दों पर भाजपा और जदयू के बीच तकरार है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

news today
news today

By

Published : Jan 7, 2021, 7:01 AM IST

बिहार में बीजेपी नेताओं का दौरा
बिहार में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार होना है, साथ ही राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सीटों का मनोनयन होना है. इन दोनों मुद्दों पर भाजपा और जदयू के बीच तकरार है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार में बीजेपी नेताओं का दौरा

आज पूर्णिया जाएंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया जाएंगे. वहां पर जीविका दीदी के कार्य को देखेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार पदभार संभालते ही एक्शन मूड में लग रहे हैं. वह इससे पहले पश्चिम चंपारण गए थे. वहां पर प्रवासी कामगारों के कामों का जायजा लिया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना
पटना के गर्दनीबाग में गुरुवार से अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा. बुधवार को ही इसकी शुरुआत होनी थी, लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर इसे आज कैंसिल कर दिया गया था.

अखिल भारतीय किसान महासभा का अनिश्चितकालीन धरना

गया में मिनी पितृपक्ष मेला का 8वां दिन आज
सनातन धर्म के लिए गया जी का काफी महत्व है, पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण और पिंडदान करने हर दिन तीन से चार हजार पिंडदानी यहां पहुंचते हैं. यहां पितृ पक्ष मेला का आयोजन साल में दो बार होता है. एक आश्विन महीने में और दूसरा पौष महीने में, पौष के पितृपक्ष को मिनी पितृपक्ष कहा जाता है. इस बार पौष मास में 31 दिसंबर से मिनी पितृपक्ष 31 दिसंबर से शुरु होकर 14 जनवरी तक चलेगा. वहीं, आज मिनी पितृपक्ष मेला का 8वां दिन है.

मिनी पितृपक्ष मेला

स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा का तीसरा दिन
मंगलवार से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड की सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. जिले में कुल 13 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. पांच जनवरी से 11 जनवरी तक विभिन्न विषयों के ऑनर्स विषयों की परीक्षा दो पालियों में समूहवार होगी. वहीं आज इस परीक्षा का दूसरा दिन है.

वीडियो

रालोसपा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई अहम जानकारी देंगे.

फजल इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता, रालोसपा

बिहार का मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अभी भी आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी जिससे जनवरी की सर्दी का एहसास होगा.

बिहार में ठंड

आज KMP पर उतरेंगे किसान
आज किसान आंदोलन का 42वां दिन है. अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए किसानों ने नई रणनीति तैयार की है. 8 जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत तय है, लेकिन इससे पहले आज यानि 7 जनवरी को किसान बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं.

किसानों का आंदोलन

आज जारी होंगी एग्‍जाम की डेट्स
केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार 7 जनवरी को लाइव संबोधन करेंगे और इस वर्ष की JEE Advanced 2021 एग्‍जाम की डेट्स जारी करेंगे.

रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री

आज सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. 1-1 से बराबरी पर खड़ी इस सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों को बदलाव करने होंगे. इस बात के संकेत भारतीय टीम से भी मिल गए हैं.

तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details