बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. हर विपक्षी दल के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है.

news today
news today

By

Published : Dec 8, 2020, 7:00 AM IST

बिहार में भारत बंद को विपक्ष का समर्थन
आज किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. हर विपक्षी दल के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद
किसान संघर्ष समन्वय समिति ने केन्द्र सरकार के नए कृषि बिल के मद्देनजर पूरे भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों का यह भारत बंद सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा. वहीं, भारत सरकार ने इस बंद को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
भारत बंद

पीएम मोदी आईएमसी 2020 को ऑनलाइन करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्धाटन समारोह को संबोधित करेंगे. यह समारोह सुबह 10.45 बजे से होगा. उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा.

नरेंद्र मोदी, पीएम

ICAI ने फाउंडेशन एग्जाम किया स्थगित
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज आयोजित की जाने वाली सीए फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ये परीक्षा अब अगले हफ्ते 13 दिसंबर को होगी. आईसीएआई ने सोमवार को इसको लेकर नोटिस जारी किया है.

परीक्षा रद्द

चक्का जाम का ऐलान
किसानों के आंदोलन को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. एसोसिएशन का कहना है कि केन्द्र कृषि बिल को वापस ले. मोटर ट्रांसपोर्ट के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है.

चक्का जाम

यूपी की रोडवेज बसें दिल्ली में नहीं करेंगी प्रवेश
भारत बंद के मद्देनजर यूपी रोड वेज की बसें आज दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी. किसानों के बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है.

बस

ओडिशा में आज सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भारत बंद को ओडिशा की राज्य सरकार का समर्थन भी मिल गया है. राज्य में नवीन पटनायक की बीजू जनता दल पार्टी किसानों के समर्थन में बंद को सफल बनाएगी.

कार्यालय बंद

मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार उपचुनाव के खत्म होने के बाद अहम बैठक को आज आयोजित कर रही है. सरकार कई प्रस्तावों को इस बैठक में मंजूरी दे सकती है.

शिवराज सिंह चौहान, सीएम
भारत बंद के दौरान प्रभावित रहेगा बैंकिंग का कामकाज
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के तहत मंगलवार को होने वाले भारत बंद को विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्‍त है। इसे विभिन्‍न ट्रेड यूनियनों का भी समर्थन मिला है। बंद के दौरान व्‍यावसायिक गतिविधियां प्रभावित रहेगी, यह तय है। बाजार व शॉपिंग मॉल आदि नहीं खुलेंगे. किसानों के मुद्दों को विभिन्‍न बैंक कर्मचारी संघों द्वारा समर्थन देने के कारण बैंकों का कामकाज प्रभावित होने की भी आशंका है.
हड़ताल

मौसम का हाल
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने से ठंड से मामूली राहत मिली है. मौसम के शुष्क होने और शीत लहर में कमी होने की वजह से अधिकतर मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ा है. हलांकि कुछ जगहों पर अभी काफी ठंड पड़ रही है.

मौसम विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details