बिहार में भारत बंद को विपक्ष का समर्थन
आज किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. हर विपक्षी दल के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है.
पीएम मोदी आईएमसी 2020 को ऑनलाइन करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्धाटन समारोह को संबोधित करेंगे. यह समारोह सुबह 10.45 बजे से होगा. उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा.
ICAI ने फाउंडेशन एग्जाम किया स्थगित
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज आयोजित की जाने वाली सीए फाउंडेशन पेपर-1 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ये परीक्षा अब अगले हफ्ते 13 दिसंबर को होगी. आईसीएआई ने सोमवार को इसको लेकर नोटिस जारी किया है.
चक्का जाम का ऐलान
किसानों के आंदोलन को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. एसोसिएशन का कहना है कि केन्द्र कृषि बिल को वापस ले. मोटर ट्रांसपोर्ट के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
यूपी की रोडवेज बसें दिल्ली में नहीं करेंगी प्रवेश
भारत बंद के मद्देनजर यूपी रोड वेज की बसें आज दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगी. किसानों के बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है.
ओडिशा में आज सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भारत बंद को ओडिशा की राज्य सरकार का समर्थन भी मिल गया है. राज्य में नवीन पटनायक की बीजू जनता दल पार्टी किसानों के समर्थन में बंद को सफल बनाएगी.
मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार उपचुनाव के खत्म होने के बाद अहम बैठक को आज आयोजित कर रही है. सरकार कई प्रस्तावों को इस बैठक में मंजूरी दे सकती है.
मौसम का हाल
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने से ठंड से मामूली राहत मिली है. मौसम के शुष्क होने और शीत लहर में कमी होने की वजह से अधिकतर मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ा है. हलांकि कुछ जगहों पर अभी काफी ठंड पड़ रही है.