1. चुनाव आयोग की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. वहीं, चुनाव कोरोना महामारी को देखते हुए कई नियमों का पालन कर करवाया जाएगा. इसको लेकर चुनाव आयोग के मुख्य सचिव सुनील अरोड़ा, डीजीपी और कई विभागों के प्रधान सचिव के साथ आज बैठक करेंगे.
2. चिराग पासवान ले सकते हैं फैसला
एनडीए के घटक दल रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अभी तक पार्टी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी के नेताओं के तेवर सख्त हैं. वहीं, आज चिराग पासवान कुछ फैसला ले सकते हैं.
2. चिराग पासवान ले सकते हैं फैसला 3. कांग्रेस करेगी निर्णय
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मामला फंसा हुआ है. कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अड़ी हुई है. लेकिन आरजेडी 58 सीट देने को तैयार है. 70 सीटों की मांग को लेकर कांग्रेस कुछ निर्णय ले सकती है.
इन खबरों पर रहेगी खास नजर 4. आरजेडी कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिल कर पटना लौटे आरजेडी नेता भोला यादव ने बताया कि प्रत्याशियों की घोषणा सहयोगी दलों से अंतिम दौर की बातचीत के बाद की जाएगी. भाकपा माले और कांग्रेस से सीटों की साझेदारी पर बात चल रही है. संभावना है कि आज गठबंधन की स्थित साफ होने के बाद महागठबंधन के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
आरजेडी कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा 5. सीट बंटवारे का हो सकता है एलान
महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी की ओर से कोर कमिटी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित की गई. वहीं, महागठबंधन में भी कांग्रेस और आरजेडी के बीच बैठक जारी है. आज सीट बंटवारा का एलान किया जा सकता है.
सीट बंटवारा का हो सकता है एलान 6. बांका में मतदाता जागरुकता रैली
बांका में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर साइकिल रैली निकाली जाएगी. समाहरणालय परिसर से डीएम साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस रैली के जरिए शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
बांका में मतदाता जागरुकता रैली 7. मोतिहारी में चुनाव कर्मियों को ट्रेनिंग
मोतिहारी में चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों का जिलास्तरीय ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी. ये ट्रेनिंग एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित होगी.
मोतिहारी में चुनाव कर्मियों को ट्रेनिंग 8. एनडीए समर्थित शिक्षक करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुजफ्फरपुर बीजेपी कार्यालय में एनडीए समर्थित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी डॉ. नरेन्द्र प्रसाद सिंह प्रेस को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
एनडीए समर्थित शिक्षक करेंगे प्रेस कांफ्रेस 9 . कोरोना, बाढ़ और नदियों की जानकारी
बिहार में कोरोना, स्वास्थ्य, बाढ़ और नदियों के जलस्तर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जानकारी दी जाएगी.
कोरोना, बाढ़ और नदियों की जानकारी 10. आईपील में MI vs KXIP
आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन वार्न ने कहा कि अगले आईपीएल मैच में उनकी टीम के निशाने पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल होंगे. क्योंकि उनमें मैदान के चारों ओर रन जुटाने की काबिलियत है.