पटना:आज से पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में नामांकन के लिए एंट्रेंस परीक्षा (Entrance Exam for Enrollment in PU) का आयोजन किया जा रहा है. एंट्रेंस टेस्ट बुधवार तक चलेगा. पहले दिन स्नातक सामान्य कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित किया गया है, जबकि दूसरे दिन बुधवार को वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस परीक्षा आयोजित किया गया है. 2 दिनों तक चलने वाले एंट्रेंस परीक्षा में करीब 13000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसको लेकर कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: इतनी गलती की माथा पीट लेंगे, पटना यूनिवर्सिटी का नोटिस वायरल
12 केंद्रों पर होगी एंट्रेंस परीक्षा:पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना लॉ कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज के साथ-साथ बीडी पब्लिक स्कूल में एंट्रेंस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक:पटना विश्वविद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले हॉल का गेट बंद कर दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले ओएमआर शीट दिया जाएगा और जरूरी जानकारी भरने के लिए उन्हें 10 मिनट का समय दिया जाएगा और 5 मिनट प्रश्न पढ़ने के लिए समय दिए जाएंगे. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 40 अंकों के प्रश्न कॉमन पेपर और जीएस से होंगे. जबकि 60 अंकों के प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे और परीक्षा में किसी प्रकार का कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
एंट्रेंस टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी: परीक्षा को लेकर के सभी अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है कि परीक्षा हॉल में किसी प्रकार का कोई मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आएंगे. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और वीडियोग्राफी सभी परीक्षा केंद्रों पर होगी और सभी केंद्र पर दो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. बुधवार 13 जुलाई को वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा होगी और इसके लिए बीएन कॉलेज मगध महिला कॉलेज वाणिज्य कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनेंगे और सभी केंद्रों पर लगभग एक हजार के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता क्यों हो रही खराब, क्या है इसकी वजह?