बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: बोले सुशील मोदी- इस बार संभव है वोटरों को बूथ पर न जाना पड़े

कोरोना वायरस के कारण आने वालों दिनों में होने वाले चुनाव प्रभावित होने की अशंका जताई जा रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संभव है कि इस बार चुनाव का स्वरूप डिजिटल हो सकता है.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By

Published : May 20, 2020, 11:09 AM IST

Updated : May 20, 2020, 7:07 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं. चुनाव के स्वरूप को लेकर चर्चा भी होने लगी है. जब तक कोरोना वायरस का खतरा देश में है. तब तक देश में ना तो बड़ी रैलियां होंगी और ना ही नेता चुनावी सभाएं कर सकेंगे.

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरों के बीच चुनाव भी दस्तक दे रही है. बिहार सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन अब चुनाव का स्वरूप बदल जाएगा. देश में अब न ही बड़ी रैलियां होंगी ना ही हेलिकॉप्टर का उपयोग होगा. भविष्य में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चुनाव पर देखा जा सकेगा.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री

'डिजिटल हो सकता है चुनाव का स्वरूप'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मानते हैं कि चुनाव का स्वरूप बदलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में चुनाव बेहद खर्चीला होता है और लोग वहां घर-घर पैसा पहुंचा देते हैं. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जब होगा तो संभव है कि वह इसका दुरुपयोग करें, लेकिन पैसों के बल पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

सुशील मोदी का ट्वीट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संभव है कि आने वाले दिनों में बूथ पर वोटर को जाने की जरूरत ही न पड़े. इस बार चुनाव का स्वरूप डिजिटल हो सकता है. पुराने तरीके बदल जाएंगे. इसकी संभावना से भी आप इनकार नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details