पटना में आठ दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी पटना:15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए आज आरब्लॉक के पास एक निजी होटल में आठ दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी मेला लगाई गई है. सिल्क इंडिया एग्जीबिशन में कई राज्यों के बुनकर अपने-अपने राज्य का सिल्क व सालों पुरानी कारीगरी वाली खूबसूरत साड़ियां लेकर आए हैं. इन्हीं में से एक है कांजीवरम सिल्क साड़ी है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए की है.
ये भी पढ़ें: Patna News: 5 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी मेला का आयोजन, मॉडल्स ने किया सिल्क साड़ियों में रैम्प वॉक
कांजीवरम साड़ी की काफी डिमांड: कांजीपुरम साड़ी को तैयार करने वाले बुनकर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कांजीवरम साड़ी की डिमांड पूरे देश में है. कांजीवरम ब्राइडल साड़ी शादी विवाह पार्टी फंक्शन के लिए महिलाएं खरीददारी करती हैं. उन्होंने बताया कि कांजीवरम साड़ी तीन तरीके से तैयार की जाती है. स्टिचिंग बॉर्डर, पल्लू और बॉडी का काम अलग तरीके से किया जाता है. बिहार में कांजीवरम साड़ी की काफी डिमांड है.
पटना में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी 30 से 40 लाख रुपये की साड़ी: कांजीवरम साड़ी को तैयार करने में 6 से 7 महीने का समय लगता है. ढाई लाख की साड़ी में 3 ग्राम सोने से पॉलिश की जाती है. इसमें सिल्वर का उपयोग किया गया है. इसलिए इसकी कीमत ढाई लाख है. अगर पूरे सोने की कांजीवरम साड़ी डिमांड या ऑडर पर तैयार किया जाता है उसकी कीमत 30 से 40 लाख रुपए की आती है.
"सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में चीप एंड बेस्ट रेट में साड़ी उपलब्ध है.देश के अलग-अलग राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार साड़ी, सूट, पर्दा, बेडशीट, लहंगा सब चीज उपलब्ध है और एक छत के नीचे लगाया गया है. इसलिए अलग-अलग दुकानों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा."- सुषमा गुप्ता, ग्राहक
पटना में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लुभा रही है भागलपुरी सिल्क साड़ी : सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बुनकरों की कला को लोगों के सामने लाने के मकसद से प्रदर्शनी लगाई गई है. सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों के 35 काउंटर लगा है. जिसमें सिल्क इंडिया प्रदर्शनी मेला में मधुबनी पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क साड़ी, असम की मूंगा सिल्क, तेलंगाना के अपन रामूलू इकल ,मंगलगिरी, कॉटन साड़ी ,सूट ड्रेस मटेरियल, बनारसी साड़ी के साथ कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र को लाया गया है.
पटना में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी 8 अक्टूबर तक चलेगा मेला: सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बिहार, असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ और कई भी राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्रों के काउंटर लगाये गये हैं.
ये भी पढ़ें:पटना के तारामंडल में सिल्क साड़ियों की प्रदर्शनी.. रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा