पटना (मसौढ़ी) :किसानों के बुलाए गये भारत बंद का व्यापक असर मसौढ़ी में भी देखने को मिल रहा है. यहां वाम दलों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. सुबह से विपक्षी पार्टी जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आईं.
मसौढ़ी में रेलवे गुमटी पर भाकपा माले ने जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मसौढ़ी थाना, कर्पूरी चौक, मसौढ़ी अनुमंडल चौराहा, धनरुआ और पुनपुन समेत कई जगहों पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
केंद्र सरकार के लागू तीन कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने की बात कही. इस दौरान मसौढ़ी की रफ्तार थमती हुई दिखाई दी. वहीं, रेलवे जंक्शन पहुंचे आंदोलनकारियों ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया.
प्रदर्शन करते वाम दल के कार्यकर्ता पढ़ें :मसौढ़ी में बंद के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोक-झोंक, बवाल
CSBC : बिहार पुलिस सिपाही चालक भर्ती परीक्षा अब अगले साल, ऐसे डाउनलोड करें नया एडमिट कार्ड