पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की परीक्षा इस बार भी बहुत ही कड़ाई से ली जा रही है. छात्र-छात्राओं का जूता चप्पल के साथ कपड़े भी उतरवा कर जांच की जा रही है. मधुबनी के एक सेंटर पर लड़कियों के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि जल्द ही डीसीएलआर पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि जिले में चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान एसडीएम पर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया था. परीक्षा दे रही एक छात्रा का आरोप है कि डीसीएलआर महेश्वर सिंह ने परीक्षा हॉल में स्वेटर खुलवाकर सबकी तलाशी करवाई और उनके कपड़ों पर कमेंट भी किया. इसके शिक्षा मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जांच का जांच का आदेश दे दिया.