प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. अब इस मुद्दा को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की मांग उठने लगी है. इसपर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नई नियमावली बहुत अच्छा है. नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चल रहा है. बहुत ही अध्यन करने के बाद इसे लाया गया है. लोग इस नियमावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, वे शिक्षा के नाम पर नफरत बांटने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःBihar Shikshak Niyojan: गोपालगंज में शिक्षक संघ का आंबेडकर चौक के सामने प्रदर्शन, नई शिक्षक नियमावली वापस लेने की मांग
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगाःमंत्री ने कहा कि जो शिक्षक परीक्षा देने से डर रहे हैं, वही शिक्षक नियमावली पर कुछ से कुछ बोल रहे हैं, जो कहीं से उचित नहीं है. जो लोग शिक्षा को चौपट करना चाहते हैं, वही शिक्षक नियमावली को लेकर तरह तरह की बात करते है. सच्चाई यह है कि इससे बिहार की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. इसको लेकर ही सरकार ने ऐसा किया है. सरकार को युवाओं को रोजगार देना है और शिक्षक बहाली कर हम रोजगार देने का काम करेंगे.
"जो लोग नई नियमावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं, वे शिक्षा के नाम पर नफरत बांट रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं. नई नियमावली बहुत अच्छा है. इससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगी."-प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार
अगुवानी पुल प्रतिक्रियाः दूसरी ओर शिक्षा मंत्री ने अगुवानी पुल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा. कहा की यह पुल कब से बन रहा था कैसे बनना शुरू हुआ, इसकी जानकारी सभी को है. कौन उद्घाटन किए थे, मंत्री कौन थे? इन सब बातों पर भी बीजेपी वाले को बोलना चाहिए, लेकिन वे लोग बोलते नहीं हैं. कहते हैं नीतीश सरकार जिम्मेवार हैं. आप देखिए एक साजिश के तहत किस तरह की बात ये लोग कर रहे हैं.
"पुल मामले में सरकार जांच करा रही है, जो भी दोषी होंगो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भाजपा यह नहीं बोल रहे हैं कि जब पुल का निर्माण हुआ तो उस समय मंत्री कौन थे. किसने उद्घाटन किया था. लेकिन भाजपा के लोग सिर्फ नीतीश सरकार को दोषी बता रहे हैं."- प्रो. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार