पटना: शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर जिन जिलों में शिक्षा पदाधिकारी रिटायर हो रहे हैं या जिन जिलों में पद खाली पड़े थे, उन जिलों में आधा दर्जन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शिक्षा विभागने आदेश जारी कर अतिरिक्त प्रभार दिया है. सभी पदाधिकारी नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रभार में रहेंगे.
इन्हें दिया गया अतिरिक्त प्रभार
जहानाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और गया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत पासवान को गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार के रिटायर होने पर 1 मार्च 2021 के प्रभाव से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर
मधुबनी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इम्तियाज आलम को जिला शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं सारण के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रिय नंदन प्रसाद भी 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गोपालगंज की जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्रा वर्मा भी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रही हैं उनकी जगह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहन प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.