बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सैनिटाइजर तैयार कर रहा पूर्व मध्य रेल, फ्रंट लाइन स्टाफ के बीच करेगा वितरित

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो में हैंड सेनीटाइजर तैयार किए जा रहे हैं. इन्हें इथेनॉल, प्रोपेनॉल, ग्लिसरोल और डेटॉल को मिलाकर तैयार किया जा रहा है. इस सैनिटाइजर को रेलवे अपने फ्रंट लाइन स्टाफ के बीच वितरित करेगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 27, 2020, 10:49 AM IST

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर खतरे के बीच बाजार से सैनिटाइजर पूरी तरह गायब हो चुका है. हालांकि मास्क अब धीरे-धीरे मार्केट में उपलब्ध हो रहा है. लेकिन सैनिटाइजर्स की अभी भी भारी कमी है. इसे देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने खुद ही सैनिटाइजर तैयार करने की पहल की है.

पूर्व मध्य रेल

सैनिटाइजर तैयार करने की पहल
देशव्यापी लॉक डाउन के कारण ना सिर्फ बस और निजी वाहन बल्कि पहली बार पूरे देश में रेलों का परिचालन भी पूरी तरह स्थगित है. लेकिन देश में आवश्यक खाद्य पदार्थ और अन्य सामानों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मालगाड़ी का परिचालन लगातार जारी है. इन माल गाड़ियों के परिचालन में रेलवे के स्टाफ बड़ी संख्या में लगे हुए हैं. लेकिन इन रेल कर्मियों के लिए बाजार से सैनिटाइजर उपलब्ध कराना रेलवे के लिए बड़ी समस्यी बनी हुई थी. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी ओर से सैनिटाइजर तैयार करने की पहल की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

फ्रंट लाइन स्टाफ के बीच वितरित करेगा सैनिटाइजर
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो में हैंड सेनीटाइजर तैयार किए जा रहे हैं. इन्हें इथेनॉल, प्रोपेनॉल, ग्लिसरोल और डेटॉल को मिलाकर तैयार किया जा रहा है. इस सैनिटाइजर को रेलवे अपने फ्रंट लाइन स्टाफ के बीच वितरित करेगा. गुड्स ट्रेन के परिचालन में बड़ी संख्या में लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क के अलावा रेलवे वैगन और सिगनलिंग इक्विपमेंट्स के मेंटेनेंस में लगे कर्मचारी शामिल हैं. जिन्हें यह हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details