बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पद्म भूषण सम्मान पर गौरवान्वित हुई डॉ. शांति राय, कहा- पुरस्कार के लिए नहीं किया कभी इलाज

पद्म भूषण मिलने पर डॉ. शांति राय ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि पद्म भूषण मिलेगा. अपना काम समझकर मरीजों का इलाज करती रही हूं. कभी पुरस्कार के लिए इलाज नहीं किया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:42 PM IST

पटना: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में बिहार की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शांति राय को राष्ट्रपति पद्म भूषण से सम्मानित करेंगे. इसको लेकर डॉक्टर शांति राय ने कहा कि बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इसके लिए जीवन में कड़ी मेहनत की हूं.

डॉ. शांति राय ने कहा कि हमेशा मरीजों को लेकर सहानुभूति से काम की हूं. उनके तकलीफों को समझने की हमेशा कोशिश करती हूं. शारीरिक परेशानी के साथ-साथ परिवारिक परेशानी को भी सुनती हूं. मरीजों को कई बार परिवारिक परेशानी बीमारी की वजह बन जाती है. सब जानने के बाद इलाज करने का प्रयास करती हूं.

डॉ. शांति राय से बातचीत

'चिकित्सकों के गुणवत्ता में कमी आई है'
पद्म भूषण मिलने पर डॉ. शांति राय ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि पद्म भूषण मिलेगा. अपना काम समझकर मरीजों का इलाज करती रही हूं. कभी पुरस्कार के लिए इलाज नहीं की. इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं. वहीं, मेडिकल कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन शिक्षकों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे चिकित्सकों की गुणवत्ता में कमी आई है.

ये भी पढ़ें:जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, दिल्ली सरकार ने दी अनुमति

'ईमानदारी से करें काम'
बता दें कि बिहार की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शांति राय को चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान के लिए नवाजा गया है. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में 3 अप्रैल को उन्हें ये पुरस्कार दिया जाएगा. वो राजधानी पटना में कई दशकों से मरीजों की इलाज करती रही हैं. वहीं, डॉक्टर शांति राय ने नये डॉक्टर को संदेश दिया है कि ईमानदारी पूर्वक काम करें.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details