पटना:बिहार की राजधानी पटना में इनदिनों कुत्तों का आंतक छाया हुआ है. दिनदहाड़े आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. चौक शिकारपुर सब्जी मंडी में दर्जनों लोगों को काटकर कुत्तों ने जख्मी कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से मार-मार कर उस कुत्ते को मार डाला. सब्जी में मंडी में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे आवारा कुत्ते हैं जो आजकल चलते-फिरते लोगों पर हमला कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Arrah News: पागल कुत्ते के आतंक का The End, 2 दिनों में 120 को काटा, एक दिन में लगी 86 रैबीज की वैक्सीन
एक दिन में दर्जनभर लोगों को कुत्ते ने काटा: ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर सब्जी मंडी का है. शनिवार क आवारा कुत्तों के आतंक से पूरे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई. यहां एक ही दिन में कई बच्चे, युवा तथा महिलाओं को आवारा कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने 32 आवारा कुत्तों को पकड़कर दूसरे स्थान पर ले गए थे. इसके बावजूद भी आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. लोगों का घर से बाहर तक निकला मुहाल हो गया है.
घर से बाहर निकलने में डर रहे लोग: सब्जी मंडी इलाके की रहने वाली कौशल्या देवी ने बताया कि आज मैं एक दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए खड़ी थी. तभी सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने मुझपर हमला कर दिया. जब तक मैं खुद को कुत्ते से बचा पाती, मुझे दौड़ाकर मेरे पैर में काट लिया. यहां एक मैं ही नहीं हूं, जिसे कुत्ते ने काटा है. सिर्फ आज के दिन ही करीब दर्जनों लोगों को इलाके में अलग-अलग जगह कुत्तों ने काट लिया. इसके कुछ छोटे बच्चे भी शामिल है. अब तो घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है.