बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध बालू भंडारण का निरीक्षण करने बिहटा पहुंचे DM, कहा- 'नियमानुसार हो काम वरना खैर नहीं'

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बिहटा के बिंदौल घाट समेत कई बालू घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही बालू घाटों पर तैनात किए गए बालू स्टाफ की भी जांच की.

निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

By

Published : Jun 11, 2019, 9:22 PM IST

पटना:जिले के बिहटा में बालू का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है. बिहटा प्रखंड के पटना से सटे होने के कारण जिला प्रशासन को लगातार इसकी शिकायत मिलती रहती है. पिछले कुछ दिनों से खनन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से भी अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी और जांच अभियान चलाया जा रहा है.

निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

जांच के दिए आदेश
मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बिहटा के बिंदौल घाट समेत कई बालू घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही बालू घाटों पर तैनात किए गए बालू स्टाफ की भी जांच की. डीएम कुमार रवि ने बताया कि सभी बालू घाटों और बालू स्टोर की नियमित जांच की जा रही है. जहां कहीं भी अवैध बालू का भंडारण पाया जा रहा है उसे तत्काल जब्त किया जा रहा है.

बालू घाट

डीएम ने दी चेतावनी
डीएम ने कहा कि अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो स्टॉकिस्ट हैं उन्हें भी सख्त हिदायत दी गई है कि नियमानुसार ही काम करें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिहटा में बालू के लेकर हो रही हिंसा और हत्या के सवाल पर डीएम ने कहा कि बालू बंदोबस्तीधारी जिस रास्ते से बालू का आवागमन करते हैं, उन रास्तों के भू-मालिकों से उन्हें सहमति लेनी चाहिए. बिना सहमति या हिंसा फैला कर बालू लाना ले जाना किया गया तो जिला प्रशासन की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details