पटनाः राजधानी के डाकबंगला चौराहे से महज चंद दूरी पर स्थित होटल और गली को सील कर दिया गया है. दरअसल इस होटल में एक कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति कुछ देर के लिए रुका था. जिसके बाद कहीं ना कहीं एहतियातन पर इस पूरे होटल गली को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिस होटल में युवक ठहरा हुआ था. उस होटल के साथ-साथ होटल गली में मौजूद सभी होटलों को एक साथ सील कर दिया गया है.
पटनाः डाकबंगला चौराहे के आस-पास की गलियां और होटल सील
शनिवार देर शाम पटना जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली और जानकारी मिलते ही, होटल नारायण इंद्रासन और उसके आसपास के सभी होटलों को सील कर सेनेटाइज किया गया है. अगले आदेश तक इन होटलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है.
नारायण इंद्रासन होटल सील
जिलाधिकारी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई रविवार को की गई है. शनिवार देर शाम पटना जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली और जानकारी मिलते ही, होटल नारायण इंद्रासन और उसके आसपास के सभी होटलों को सील कर सेनेटाइज किया गया है. अगले आदेश तक इन होटलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है.
पूरे इलाके को करवाया जा रहा सेनेटाइज
दरअसल, होटल नारायण इंद्रासन में 21 मार्च को इंग्लैंड से आए एक युवक की मौत कुछ दिनों बाद हो गई और जांच के दौरान उसे संक्रमण से पीड़ित होने का पता चला. कहीं ना कहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस पूरे होटल और गली को सील कर दिया है. फिलहाल इस पूरे इलाके को सेनेटाइज करवाया जा रहा है.