पटना:जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को एसकेएम टीकाकरण केंद्रपर संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षणकिया. वहां से निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी गुलजारबाग स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने टीकाकरण का कार्य शुरू कराने हेतु कॉलेज में उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया और टीकाकृत व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीन सर्टिफिकेट पर बिहार में प्रेशर पॉलिटिक्स! मांझी को मिला RJD का साथ लेकिन 'घेरे' में नीतीश
डीएम ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एसकेएम केंद्र पर प्रतिनियुक्त डॉक्टर, नर्स द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी पाया गया. एसकेएम में वैक्सीनेशन हेतु पांच टीमें कार्यरत हैं. जिलाधिकारी ने केंद्र पर टीका लिए व्यक्तियों से प्रतिक्रिया लिया. लोगों ने व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया. जिसके बाज जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ गुलजारबाग स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय का भ्रमण कर टीकाकरण शुरू करने हेतु उपलब्ध स्थान एवं व्यवस्था का जाएजा लिया.
इसे भी पढ़ें:पटना: एंबुलेंस ड्राइवर से दलालों ने मांगा 'रंगदारी टैक्स', नहीं चुकाने पर जमकर की मारपीट
टीकाकरण हेतु स्थल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण हेतु वांछित अवलोकन कक्ष, वैक्शीनेशन कक्ष और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को पंक्तिबद्ध होने संबंधी उपयुक्त स्थल का निरीक्षण कर चिह्नित किया. साथ ही उन्होंने केन्द्र पर बिजली, पेयजल, पंखा, शौचालय आदि की उपलब्धता का भी जाएजा लिया.