बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड-19 से बचाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

कोरोना वायरस की संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

patna
patna

By

Published : Jun 9, 2020, 10:25 PM IST

पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर हिंदी भवन स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान डीएम ने आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

वहीं इस क्रम में दीप नारायण सिंह कोऑपरेटिव मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट शास्त्री नगर में 244 बेड का प्रशिक्षण केंद्र, बाढ़ में 400 बेड का प्रशिक्षण केंद्र, विक्रम में 200 बेड का प्रशिक्षण केंद्र और मसौढ़ी में भी 200 बेड की क्षमता का आइसोलेशन वार्ड युद्धस्तर पर विकसित करने की बात कही. साथ ही ईएसआई बिहटा को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विशेष रूप से विकसित करने का निर्देश दिया.

तेजी से किया जा रहा सर्वेक्षण का काम
बता दें कि पूर्व से सात आइसोलेशन वार्ड कार्यरत हैं. इसमें 1,906 बेड की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 32 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है. वहीं दूसरी ओर कुल 32 कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 32,875 घर का सर्वे हो चुका है. इसमें 1,42,639 पारिवारिक सदस्य का सर्वे संपन्न हुआ है. सर्वेक्षण में कोई पॉजिटिव मामले नहीं पाए गए हैं. वहीं होम क्वारंटीन में रह रहे हुए व्यक्तियों में 10,924 घर का सर्वेक्षण किया गया है. इस अभियान में पल्स पोलियो के सुपरवाइजर को लगाया गया है. सर्वेक्षण में दो व्यक्ति सिंप्टोमेटिक पाए गए जिसमें एक पॉजिटिव केस पाए गया है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

12,09,133 मास्क का किया गया वितरण
वहीं जिला प्रशाशन ने मामले पूरी की जानकारी देते हुए बताया कि बिना मास्क के प्रयोग के किसी भी भेंडर को सामग्री बेचने की अनुमति नहीं है. सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग आवश्यक है. इसको लेकर पंचायतों में मास्क और साबुन का वितरण किया गया है. पंचायतों में 12,09,133 मास्क का वितरण किया गया है. प्रखंड बार वितरित मास्क की संख्या निम्नवत है-
1. अथमलगोला- 1,04,500
2. बख्तियारपुर- 1,60,776
3. बाढ़- 76,204
4. बेलछी- 67,880
5. घोसवारी- 13,300
6. फतुहा- 5,438
7. खुसरूपुर- 32,040
8. मोकामा- 51,950
9. पंडारक-1,00,100
10. बिहटा- 1,52,807
11. विक्रम- 51,751
12. दानापुर- 48,460
13. दुल्हिन बाजार- 4,590
14. मनेर- 23,800
15. नौबतपुर- 43,600
16. पालीगंज- 39,597
17. फुलवारी शरीफ- 1,29,464
18. संपतचक- 22,600
19. मसौढ़ी- 80,276

कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं दूसरी बैठक में डीएम ने भू अर्जन से संबंधित परियोजनाओं के कार्य में प्रगति लाने और रैयतों को ससमय भुगतान कराने के लिए निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पंकज पटेल के साथ साथ संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details