पटना: कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया में अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग साफ-सफाई पर काफी ध्यान दे रहें हैं. इन सभी के बीच सबसे गंदगी में अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले निगम के सफाई कर्मियों को लेकर निगम प्रशासन काफी चिंतित हैं. निगम प्रशासन अपने दैनिक सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और संभावित कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क वितरित कर रहा है.
पटना: कोरोना वायरस से बचाव के लिए निगम प्रशासन अपने कर्मियों को दे रहा प्रशिक्षण
कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दिया है. भारत में इस वायरस के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बिहार में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सरकार ने इस वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरे बिहार को हाईअलर्ट मोड पर रखा है.
बिहार सरकार ने जारी किए हैं गाइडलाइंस
इसको लेकर निगम प्रशासन के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि करोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, उसका निगम प्रशासन पालन करेगा. निगम प्रशासन अपने दैनिक सफाई कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें विशेष रूप से ट्रेनिंग दे रहा है, जिससे वो अपना बचाव खुद करें.
हाईअलर्ट पर बिहार
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है. वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सराकर ने राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद अब प्रदेश के विभिन्न विभाग भी अपने कर्मियों को मास्क का वितरण कर रहे हैं.