पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ( Disaster Management Department ) ने भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट ( Thunderstorm Alert) जारी किया है. गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, मांझा, थावे, सिधवलिया, भोरे, हथुआ, कटेया, पंचदेवरी, फुलवरिया, उचकागांव, विजयीपुर प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी
बाहर नहीं निकलने की अपील
सिवान जिला के बसंतपुर, भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दरौंधा, बरहरिया, गुठनी, हसनपुरा, मैरवा, नौतन, सिसवन, सिवान सदर और जिरादई प्रखंड में अलर्ट जारी हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर जिला के मरवन और साहेबगंज प्रखंड के लिए अलर्ट जारी हुआ है. लोगों से दोपहर 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें:रोहतासः वज्रपात की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत
20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बता दें कि बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) अभी भी काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी ( Yellow Alert ) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश (Bihar Rain) और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update: मौसम विभाग का तात्कालिक अलर्ट, इन जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना
कुछ स्थानों पर भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, बिहार के पूर्वी और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. पूरे राज्य में बारिश होने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ( Weather Department ) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
यह भी पढ़ें:पटना सहित अधिकांश जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, इस महीने स्थिति रहेगी जस की तस
बिजली गिरने पर क्या करें:
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.