पटना: कांग्रेस की वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन सोमवार को गोपालगंज और सिवान जिले में आयोजित की गई. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने दिल्ली और पटना स्थित मंच से कार्यकर्ताओं के संवाद किया.
मौके पर दिल्ली से कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह डॉ. शकील अहमद खान समेत दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
'गोडसे की विचारधारा के खिलाफ पूरा देश'
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोडसे की विचारधारा के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्ष दलों को एकजुट होकर आरएसएस और गोडसे की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी.
नीतीश को बताया जनविरोधी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कुमार ने जयप्रकाश आंदोलन के अपने साथी लालू प्रसाद यादव के साथ सरकार बना कर उनको धोखा दिया.
बिहार के लोगों को किया आगाह
उन्होंने बिहार के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव आते ही भाजपा ओवैसी के साथ मिलकर जनता को बरगलाने का काम शुरू कर देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना के लागू हुए बिना देश में खुशहाली नहीं आ सकती है. इसे बिहार में जल्द से जल्द लागू करने की जरूरत है. लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियां जनविरोधी है. जिस वजह से बिहार पलायन का दंश झेल रहा है.
'बिहार की जनता पीएम से पूछे सवाल'
वहीं, केंद्रीय मंत्री शकील अहमद खान ने सिवान जिले के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसबार जब नरेंद्र मोदी बिहार आएं, तो बिहार की जनता उनसे पूछे उनसे कि पिछले चुनाव के दौरान की गई पैकेज घोषणा का कितना राशि बिहार को मिला है.
बता दें कि बिहार क्रांति महासम्मेलन वर्चुअल रैली में गोपालगंज और सिवान के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत पूरी जिला कमेटी जुड़ी हुई थी. गोपालगंज और सिवान जिला कांग्रेस के नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान पार्टी के वरीय नेताओं के समक्ष अपनी प्रमुख परेशानियों को भी रखा. जिस पर पार्टी नेताओं ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.