बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP की IPS अधिकारियों से अपील, सीएम रिलीफ फंड में जमा करें सहायता राशि

सरकारी विभागों के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी अब पहल होने लगी है. बिहार के अलग-अलग नेता और सामाजिक संगठन खुलकर कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ दे रहे हैं.

FFFFFR
FFFFF

By

Published : Mar 31, 2020, 7:43 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रही है, वहीं ऐसे में प्रदेश के डीजीपी गुप्तेशर पांडे ने विभाग के सभी आईपीएस अधिकारियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आईपीएस अधिकारियों से अपील किया है कि एसपी रैंक के अधिकारी 5000 कम से कम और उनसे ऊपर रैंक के अधिकारियों को 10,000 रुपये सहायता राशी देने की अपील की है.

सोमवार को मिले 40 करोड़
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में सोमवार को विभिन्न निगमों की ओर से 40 करोड़ रुपये से अधिक राशि का योगदान किया गया. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में २० करोड़ रुपये की राशि दी है.

विधायकों ने भी दी सहायता राशि
इसके पहले भी सीएम राहत कोष में अलग-अलग विभागों से करोड़ो रुपये की सहायता राशि जमा कराई जा चुकी है. इसके अलावा बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोड़ो रुपये दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details