पटना:'माघी पूर्णिमा मेला' और 'कार्तिक पूर्णिमा मेला' के लिए मशहूर बाढ़ का सुविख्यात 'उमानाथ धाम' पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पटना से सटे कई अन्य जिलों से आए लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने उत्तरायण गंगा के तट पर स्नान कर 'बाबा उमानाथ' का जलाभिषेक किया.
ये भी पढ़ें:माघ पूर्णिमाः प्रयागराज माघ मेला के संगम में पुण्य की डुबकी
ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग
बता दें कि बाढ़ का 'उमानाथ धाम मंदिर' संभवत: बिहार का एकलौता मंदिर है, जहां 'उमा' अर्थात पार्वती और 'नाथ' अर्थात शंकर के मंदिर का दरवाजा आमने-सामने एक ही कैंपस में है. जो इसकी ख्याति में चार चांद लगाने के लिए काफी है. 'मनरे की थाप' पर बेतहाशा उछलते-फांदते, झूमते-नाचते ग्रामीण क्षेत्रों से आए भगत-भगतीनियों ने मेले का नजारा ही बदल कर रख दिया.