बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav Became Father: पिता बनने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, बोले- 'लालू जी ने रखा है कात्यायनी नाम'

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बनने के बाद दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. अभी राजश्री दिल्ली में ही हैं. नन्ही मेहमान का नामकरण भी लालू ने कर दिया है. वहीं पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने अपना पॉलिटिकल तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर-

Tejashwi Yadav Became Father
Tejashwi Yadav Became Father

By

Published : Mar 31, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:38 AM IST

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री की डिलीवरी के बाद दिल्ली से पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट से बाहर आते ही तेजस्वी के चेहरे पर अलग मुस्कान और कॉन्फिडेंस नजर आ रहा था. इस दौरान मीडियाकर्मियों के पूछने पर उन्होंने कहा कि ट्वीट के जरिए उन्होंने बता दिया था कि उनके घर एक नन्ही मेहमान आई है. पिता लालू यादव ने उस बच्ची का नामकरण भी कर दिया है. बच्ची का नाम कात्यायनी भी लालू जी का ही दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Daughter Katyayani: 'तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से'

''मैने ट्वीट के जरिए बता दिया था कि मुझे बेटी मिली है. पिता ने उसका नाम कात्यायनी रखा है. राहुल गांधी के मुद्दे पर केंद्र को समय आने पर जवाब देंगे. कांग्रेस के लोग देश भर में लड़ रहे हैं समय आने पर हम लोग भी मजबूती के साथ उसका जवाब देने का काम करेंगे.'- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

राहुल के मुद्दे पर क्या बोले तेजस्वी?: बता दें कि आज बिहार विधानसभा का बजट सत्र है. तेजस्वी यादव आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा भी लेंगे. उनसे जब कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर केंद्र सरकार की नीति पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर सबका जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि पिछली कार्यवाही में कांग्रेस और महागठबंधन के सदस्यों ने सदन में राहुल गांधी के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था. आज की कार्यवाही में भी हंगामे के आसार हैं.

कांग्रेस के साथ खड़ी दिख रही आरजेडी: हालांकि तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि जो काम केंद्र में बैठी सरकार कर रही है. खास करके जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई, उसके बाद उनका आवास खाली करवाया जा रहा है. यह सब कहीं से भी उचित नहीं है. समय आने पर कहीं ना कहीं इसका जवाब हम लोग देने का काम करेंगे. इस बयान से नजर आ रहा है कि आरजेडी पूरी तरह से कांग्रेस के साथ खड़ी दिख रही है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details