पटना: राजधानी के दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में गणेश चतुर्दशी के मौके पर गणेश उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शाम की आरती में भाग लेने के लिए पहुंचे. सुशील मोदी ने बप्पा की आरती उतारकर सूबे की प्रगति और राज्यवासियों के लिए मंगल कामना की.
'देवताओं का वाहन पशु होना हमें प्रकृति से जोड़ता है'
आरती के बाद उपमुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश उत्सव पश्चिम के राज्यों में काफी प्रचलित है. लेकिन अब यह धीरे-धीरे देश के अन्य स्थानों पर भी प्रचलित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी देवी-देवताओं का वाहन पशु है, जो प्रकृति से हमें जीव जंतुओं को जोड़ता है. देवी-देवताओं का वाहन पशु होना जीवन में जीव-जंतुओं के महत्व को दर्शाता है.
'गणेश उत्सव का आजादी में योगदान'
सुशील मोदी ने कहा कि गणेशोत्सव को सार्वजनिक कार्यक्रम लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने बनाया था. गणेश उत्सव का हमारे आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है. इस उत्सव के माध्यम से तिलक ने एक राज्य को एक दूसरे राज्य से जोड़ने का काम किया था. उन्होंने कहा कि वह भगवान से कामना करते हैं कि राज्य में सुख-शांति हो और प्रदेश आगे बढ़े, पूरा देश आगे बढ़े.