बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : बंद कारखानों का चालू है बिजली बिल, सरकार से माफ करने की मांग

जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना सिटी एसडीओ को बिजली बिल को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बंद कल-कारखानों का बिजली बिल माफ करने की मांग की.

विहार
विहार

By

Published : May 4, 2020, 7:10 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कारण लगभग पिछले एक महीने से पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन में सभी फैक्ट्रियां बंद हैं. इसके बावजूद कल-कारखानों का बिजली बिल चालू है. इस बिल को लेकर कारखाना मालिक परेशान हैं.

एसडीओ कार्यालय पहुंचे जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं

बिल माफ करने की मांग
इसको लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने कारखाना मालिकों की आवाज को बुलंद करते हुए सरकार से लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल माफ करने की मांग की है. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. जनसंघर्ष मोर्चा की ओर से सोमवार को पटना सिटी एसडीओ को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकार से जल्द-से-जल्द इसपर संज्ञान लेने की मांग की.

एसडीओ को कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

कई राज्यों ने किया है माफ
एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि सरकार या विभाग का जो भी दिशा-निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा. वहीं, मोर्चा के अध्यक्ष देव रत्न प्रसाद ने कहा कि इस लॉकडाउन में कई राज्यों ने बंद कल-कारखानों की बिजली बिल माफ की है. बिहार भी इसी रास्ते पर चलकर बिल माफ करे. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन के दौरान बंद कल-कारखाने का बिजली बिल माफ कर कारखाना मालिकों को सहूलियत प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details