बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विदेशों में रहने वाले बिहारियों ने कहा कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होना चाहिए

विदेशों में रहने वाले बिहारियों ने एनआरबी सम्मेलन में पटना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत कुछ बदला है और काफी कुछ बदलने की जरूरत है.

Patna
Patna

By

Published : Mar 1, 2020, 1:41 AM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी की ओर से एनआरबी सम्मेलन का आयोजन किया गया. पटना के ज्ञान भवन में 2 दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आए करियर काउंसलिंग के क्षेत्र में काम कर रहे रविशंकर सिंह ने बिहार के विकास की तारीफ की. साथ ही उन्होंने पटना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग की.

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की मांग
दुबई से आए रविशंकर सिंह ने कहा कि बिहार में बहुत कुछ बदला है और काफी कुछ बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और काम करने की जरूररत है. रविशंकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा होना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद
बता दें कि एनआरबी सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की एनआरआई सेल ने कराया. बिहार के विकास में भूमिका निभाने वाले दो दर्जन से ज्यादा विदेशी और देश में रह कर बिहार की अस्मिता को जगाने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details