पटनाःबिहार में अब पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. चुनाव मार्च-अप्रैल में होने हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की तारीख 19 फरवरी 2021 तय कर दी गई है.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा जा चुका है. बिहार में लंबे समय से दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग होती रही है. पिछले दिनों बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में इस पर चर्चा भी हुई.
दलीय आधार पर चुनाव बीजेपी की मांग
बीजेपी तो लंबे समय से दलीय आधार पर ही चुनाव हो इसकी मांग करती रही है. लेकिन दलीय आधार पर चुनाव हो अभी सभी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. जदयू का भी कहना है कि एनडीए के शीर्ष नेताओं के बीच जब बैठक होगी तो फैसला होगा.
दूसरे राज्यों में होता है दलीय आधार पर चुनाव
कई राज्यों में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराए जाते रहे लेकिन बिहार में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं. पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों का समर्थन जरुर किया जाता है लेकिन इस बार दलीय आधार पर चुनाव कराए जाने पर गंभीरता से पार्टी विचार कर रही है.
'दूसरे राज्यों में जब चुनाव दलीय आधार पर हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं हो सकता है. सभी दल के लोग और कार्यकर्ता चाहते हैं दलीय आधार पर ही चुनाव हो'. अजीत चौधरी, अध्यक्ष बीजेपी एससी एसटी मोर्चा