पटना: राजधानी से 40 किलोमीटर दूर स्थित पुनपुन में आतंकवाद खत्म करनेवाले समाजसेवी स्व. कामेश्वर बाबू की शनिवार को 18वीं पुण्यतिथि में मनाई गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार, पूर्व विधायक समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.
पुनपुन में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों ने उनके प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार, पूर्व एमएलसी वाल्मीकि प्रसाद, पूर्व विधायक अरूण मांझी, नीरज कुमार पटेल, बंटी कुमार, मंटू कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.