बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : पुनपुन में शहीद कामेश्वर बाबू की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि, कई गणमान्य रहे मौजूद

राजधानी से 40 किलोमीटर दूर स्थित पुनपुन में आतंकवाद खत्म करनेवाले समाजसेवी स्व. कामेश्वर बाबू की शनिवार को 18वीं पुण्यतिथि पुनपुन में मनाई गई.

कामेश्वर बाबू की 18वीं पुण्यतिथि
कामेश्वर बाबू की 18वीं पुण्यतिथि

By

Published : Mar 6, 2021, 4:25 PM IST

पटना: राजधानी से 40 किलोमीटर दूर स्थित पुनपुन में आतंकवाद खत्म करनेवाले समाजसेवी स्व. कामेश्वर बाबू की शनिवार को 18वीं पुण्यतिथि में मनाई गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार, पूर्व विधायक समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.

पुनपुन में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों ने उनके प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी नीरज कुमार, पूर्व एमएलसी वाल्मीकि प्रसाद, पूर्व विधायक अरूण मांझी, नीरज कुमार पटेल, बंटी कुमार, मंटू कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

'कामेश्वर सिंह ने अपनी शहादत दे दी. आज उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, पूरा पटना जिला ही नहीं बिहार उन्हें याद कर रहा है. आज के युवा पीढ़ी को उनके द्वारा किये गये कार्यों को जानना चाहिए':नीरज कुमार, पूर्व मंत्री

यह भी पढ़ें :बंगाल, केरल और असम में लोजपा की जमानत हो जाएगी जब्त- जेडीयू विधायक
स्व. कामेश्वर बाबू बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी सिपाह सलाहकार माने जाते थे. बताया जाता है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ संसदीय क्षेत्र के सासंद थे तो वे पुनपुन के कामेश्वर बाबू के सहारे ही बिहार से जंगलराज खत्म करने की योजना बनाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details