बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 दिन पहले क्वारंटीन सेंटर से घर लौटा था युवक, फंदे से लटका मिला शव - Dead body of a young man found hanging

कुछ दिनों पहले युवक चेन्नई से मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केलहुचक मुहल्ले स्थित अपने घर लौटा था. जिसके बाद उसका शव घर में फंदे से लटकता पाया गया.

पटना
पटना

By

Published : Jun 8, 2020, 5:20 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी स्थित क्वारंटीन सेंटर से घर लौटे मजदूर का शव फंदे से लटकता पाया गया है. जानकारी के मुताबिक शव को एसिड से जलाने की कोशिश भी की गई है.

मृतक की पहचान कमलेश साव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ ही दिनों पहले युवक चेन्नई से मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केलहुचक मुहल्ले स्थित अपने घर लौटा था. जहां, उसे घर के पास ही बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद चार दिन पहले वो क्वारंटीन सेंटर से अपने घर लौटा था. इसी क्रम में मंगलवार को उसका शव पाया गया.

पत्नी पर हत्या का आरोप
मामले में मृतक के पिता ने मसौढ़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतक के पिता के अनुसार युवक का उसके पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. जिसके बाद आज उसका शव बरामद किया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details