पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के कमला गोपालपुर में घर से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव गांव के ही पोखर से पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान कमला गोपालपुर निवासी 60 वर्षीय पुत्र वकील राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वृद्ध व्यक्ति वकील राम पिछले 1 सप्ताह से घर से गायब थे.
पटना: अधेड़ का शव गांव के ही पोखर से बरामद, इलाके में फैली सनसनी
गोपालपुर में घर से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव गांव के ही पोखर से पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
सोमवार की शाम जब गांव में बने पोखर में स्थानीय लोगों ने एक शव देखा जिसकी सूचना मनेर पुलिस को दिया. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर के सहायता से पोखर से वृद्ध व्यक्ति का शव निकाला. शव की पहचान होने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के सम्बंध में मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत पोखर में डूबने से प्रतीत होती है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.