पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की केबिन में शव पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक पिछले कई दिनों से उसी स्थान पर खड़ा था. आसपास जब दुर्गंध आई तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है जहां तीन दिनों से खड़े गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक की केबिन से डेड बॉडी मिली. अंदेशा जताई जा रही है कि डेड बॉडी ट्रक चालक की हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Bageshwar Baba: भव्य कलश यात्रा के लिए 8 हजार कलश का निर्माण, कुम्हारों में खुशी का माहौल
ट्रक की केबिन से मिला शव: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस ट्रक में डेड बॉडी पाई गई पुलिस उसके मालिक से संबंधित शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है. अंदेश जताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर पटना की ओर जा रहा था कन्हौली गांव के पास ही उसने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर खाना बनाया और खाकर सो गया. फिर वो उठा ही नहीं. ट्रक से सिलेंडर गायब है कि नहीं इस बारे में संबंधित गैस एजेंसी से भी पुलिस तहकीकात कर रही है.
बिहटा के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि ''कन्हौली बाजार के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के अंदर ट्रक की केबिन से एक शव बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई.''पुलिस ने ट्रक पर लिखे फोन नंबर से लोगों से संपर्क किया है. शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.