पटना:राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नरही गांव में नाली विवाद में दबंगो ने दलित महिला की जमकर पीटाई की, जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना: नाली विवाद में दलित महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नरही गांव में नाली विवाद को लेकर एक दलित महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
दबंगो ने की दलित महिला की पीटाई
नरही गांव निवासी सरिता देवी ने बताया कि तेज बारिश होने के कारण नाली जाम हो गया था. इस कारण दरवाजे पर जलजमाव हो गया था. उन्होंने बताया की सुबह में जब नाली में पानी को खोल रही थी. तो इसी दौरान गाली देते हुए रणधीर कुमार चार लोगों के साथ मिलकर हमको मारने लगे. वही, घायल महिला ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस में 4 लोगों के खिलाफ एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के लिखित शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया की महिला के शिकायत की जांच कर दोषी पर उचित कानूनी करवाई की जएगी.