पटना (दानापुर):राजधानी पटना में साइबर ठगी (Cyber Fraud In Patna) के मामले लगातार आ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को झांसा देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला पटना के दानापुर थाना क्षेत्र का है. जहां चित्रकूट नगर निवासी मनीष कुमार को साइबर बदमाशों ने पांच गुना लाभ दिलाने का झांसा देकर 23 लाख 50 हजार रूपये का चूना लगा दिया. इस संबंध में मनीष कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात साइबर बदमाशों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: क्या आप भी हुए हैं साइबर ठगी के शिकार, तो 1930 पर कीजिए शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
दानापुर में साइबर ठगी : मनीष ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह बिजनेस में घटा झेल रहे थे. इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से ट्राई वाहयूडी आईडी से एक युवती से संपर्क हुआ. जहां एक महिला ने चैट द्वारा संपर्क कर बताया कि आप जितना पैसा लगाओगे वो रुपये तीन से पांच गुना होकर मिलेगा. इसी झांसे में आकर वो पहली बार में यूपीआई के माध्यम से साढ़े तीन लाख रूपये भेज दिया लेकिन महिला द्वारा कुल 23.50 लाख रुपये देने की बात कही. वह महिला के झांसे में आकर तीन बार में साढ़े तेईस लाख रुपये बैंक के माध्यम से भेज दिये.
झांसे देकर उड़ाए साढ़े 23 लाख रुपये: पीड़ित ने बताया कि साढ़े 23 लाख रुपये देने के बाद महिला ने फिर से तेरह लाख रुपये की मांग की जाने लगी. तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि कहीं ठगी का शिकार तो नहीं हो गये. पीड़ित मनीष ने बताया कि जब उन्होंने अपना रूपया वापस मांगा तो साइबर बदमाश ने चैट आईडी बंद कर दिया. मनीष ने साइबर क्राइम सेल में भी लिखित शिकायत की है. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.