पटना: नववर्ष के मौके पर राजधानी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. इस बाबत बुधवार सुबह चार बजे से ही पटना के महत्वपूर्ण मंदिर महावीर स्थान, शक्तिपीठ, बड़ी-छोटी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला मंदिर और जल्ला वाले हनुमान मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई.
पटना: मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुबह से ही लगी रही लंबी कतार
नववर्ष मंगलमय बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने माता शीतला के दरवार में पहुंचे. जहां माता शीतला की पूजा अर्चना कर भक्तों ने कई मुरादे मांगी. वहीं, इस दौरान भक्तों ने माता शीतला की दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लगे रहे.
वहीं, भक्तों ने नव वर्ष मंगलमय हो, देश-प्रदेश में अमन-चैन बना रहे, देश-प्रदेश तरक्की करे और परिवार सुरक्षित हो यही कामना की. इस दौरान जय माता दी की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय में रहा.
भक्तों की लगी भीड़
माता शितला मंदिर के पुजारी अमरनाथ ने बताया कि माता के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. उन्होंने कहा कि मां सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती है. माता शीतला के प्रति श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है. वहीं, एक श्रद्धालु पंकज ने बताया कि नव वर्ष मंगलमय हो यही कामना के साथ माता शितला के दरबार में आया हूं. माता शितला अगमकुआं मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाईन लगी रही. वहीं, लोगों ने नारियल फोड़कर माता से मनचाहा मुरादे मांगी.