बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुल्हिन बाजार में लॉक डाउन बेअसर, सब्जी मंडी में लगी सैकड़ों की भीड़

कपड़ा दुकानदार शेखर केशरी ने बताया कि पीएम मोदी के लॉक डाउन निर्देश का हम सभी कारोबारी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं. लेकिन दुल्हिन बाजार में अनावश्यक लोगो को भीड़ लगने से हम लोग परेशान हैं.

दुल्हिन बाजार में लॉक डाउन बेअसर
दुल्हिन बाजार में लॉक डाउन बेअसर

By

Published : Mar 31, 2020, 9:05 PM IST

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार में लॉक डाउन का असर नहीं दिख रहा है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बिना ध्यान में रखे सब्जी मंडियों में लोग धडल्ले से घूम रहे हैं. सराकार की ओर से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का आदेश दिया गया है. वहीं, इस बीच लोगों से कहा गया है कि जरुरत हो तभी घर के बाहर निकले. साथ ही आपस में 100 मीटर की दूरी बनाकर रहने की बात कही गई है. लेकिन यहां पर इसका उल्टा ही असर हो रहा है.

घर मे रहने की अपील
बता दें कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से विश्व परेशान है. उससे बचने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है. साथ ही इस दौरान लोगों से घर मे रहने की अपील की गई है. लेकिन राजधानी के दुल्हिन बाजार के सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में लोग बाजार में भीड़ लगाए हुए हैं.

दुल्हिन बाजार में लॉक डाउन बेअसर

लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन
कपड़ा दुकानदार शेखर केशरी ने बताया कि पीएम मोदी के लॉक डाउन निर्देश का हम सभी कारोबारी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं. लेकिन दुल्हिन बाजार में अनावश्यक लोगो को भीड़ लगने से हम लोग परेशान हैं. साथ ही बताया कि पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा. उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details