पटना:शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के उप डाकघर में कार्यरत मुख्य डाकपाल वसुधा सिन्हा और सहायक डाकपाल सुजीत कुमार के खिलाफ सुनवाई शुरू कर दी गई है. डाक विभाग पटना डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारियों ने पटना डिवीजन केवड़िया डाक अधीक्षक को सौंप दी है. आपको बताते चलें कि यह मामला प्रकाश में आने के बाद डाक विभाग में मुख्य डाकपाल वसुधा सिन्हा और सहायक डाकपाल सुजीत कुमार को अक्टूबर माह में निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें- कुछ महीने में ही रामेश्वर चौरसिया का LJP से मोह हुआ भंग, चिराग को भेजा इस्तीफा
करोड़ों रुपये का डाकघर घोटाला
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पटना डिवीजन के तहत आने वाले 1 दर्जन डाकघरों के पोस्ट मास्टर और अन्य कर्मचारियों से पैसे की रिकवरी के लिए विभाग ने पत्र भी जारी किया था. और इन डाकघरों में 10,000 से लेकर लाखों रुपए की निकासी की गई थी. कई कर्मचारियों ने विभाग में पैसे जमा करवा दिए हैं. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ पोस्ट मास्टर और कर्मचारी डाक विभाग के कर्मचारी संगठन के बड़े पद पर बैठे हैं. और इन लोगों ने ही मिलकर 2017 से 2019 के बीच करोड़ों के इस घोटाले को अंजाम दिया है.
खाताधारकों के एकाउंट से गटक लिये पैसे
दरअसल डाकघरों में फिक्स डिपोजिट और मंथली इनकम स्कीम से जुड़े ऐसे खाताधारकों को डाकघर के कर्मचारियों ने अपना निशाना बनाया जिनकेे खातों से सालों से किसी तरह के ट्रांसजेक्शन नहीं हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार इन सभी के खातों से निकासी मैनुअल तरीके से की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की सुनवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस मामले में आरोपी को सजा मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है.