बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदला मौसम: गर्मी से मिली निजात, लेकिन बारिश से फसलों को नुकसान

रविवार और सोमवार को भी बिहार में मौसम सुहावना रहेगा, गर्मी से राहत मिलेगी. बदली छायी रहेगी और कहीं-कहीं बारिश की पूरी संभावना है.

बिहार की खबरें

By

Published : Apr 7, 2019, 9:59 AM IST

पटना: मौसम का अचानक बदला मिजाज किसानों के सिर दर्द साबित हो रहा है. बिहार के तमाम जिलों में हुई बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बारिश ने शहरी लोगों के लिए गर्मी से निजात दिलाने का काम भी किया है.

बहादुरपुर और हनुमाननगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को इस बारिश की वजह से रवि की फसल गेहूं पर काफी प्रभाव पड़ा है. मौसम की मार झेल रहे एक किसान ने बताया कि इस बारिश से खेतों में लहलहा रहा गेहूं भींग गया है.

बदला मौसम

आम की फसल के लिए अच्छा
किसानों का कहना है कि अभी गेहूं की फसल को काटने का समय है. ऐसे में कुछ ही फसल कटी है. लिहाजा, मौसम के बदलते ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बन रही हैं. मिथिला का प्रसिद्ध फल आम के लिए बारिश लाभदायक है. लेकिन तेज हवा की वजह से आम की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details