पटना:इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार हत्याकांड को पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया. इसके लिए अपराधियों ने मुंगेर में बने पिस्टल का इस्तेमाल किया.
घटनास्थल से बरामद किए गए कारतूस की जांच फॉरेंसिक लैब में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कारतूस 7.6 एमएम के हैं. इन तरह के कारतूस का इस्तेमाल अपराधी मुंगेर मेड पिस्टल में करते हैं. मामले की जांच कर रही एसआईटी पटना एयरपोर्ट से लेकर छपरा और गोपालगंज तक हत्यारों का सुराग ढूंढ रही है. पुलिस टेंडर से लेकर गांव की रंजिश तक हर एंगल से जांच कर रही है. इसके साथ ही रूपेश की महिला मित्रों की कुंडली भी खंगाली जा रही है.