पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कदमकुआं का है. जहां अपराधियों ने एक बिल्डर को गोली मार दी. वहीं, पुलिस ने इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना में बेखौफ अपराधियों ने बिल्डर को मारी गोली, हालत नाजुक
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बिल्डर को गोली मार दी. अस्पताल में बिल्डर की हालत नाजुक बनी हुई है.
पटना
पूरी घटना जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पीरमुहानी का है. बताया गया है कि यहां जितेंद्र सिंह नाम के एक बिल्डर को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
Last Updated : Sep 8, 2019, 10:37 PM IST