पटना: राजधानी में आए दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार दी. बताया गया है कि महिला नेशनल इंसिटीच्यूट रिसर्च हेल्थ एजुकेशन की निदेशिका माया गुप्ता थी. माया की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
दिन-दहाड़े अपराधियों ने किया हमला
दरअसल, पहले जहां अपराधी अंधेरा होने पर हमला करते थे अब वहीं दिन दहाड़े भी हमला करने लगे हैं. ताजा मामला राजधानी के नालन्दा मेडिकल कॉलेज आई.डी.एच. कॉलोनी के पास का है. जहां की निवासी माया गुप्ता को कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दिया. बताया गया है कि शाम में अपने कार्यालय से घर को जा रही थी तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोका. इसके बाद उससे पर्स मांगने लगे. माया ने इसका विरोध जताया तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी.