बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या

पटना में तीन अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना मिलते ही एएसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि रामाशीष सिंह की हत्या जमीनी विवाद में हुई है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

patna
गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 13, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:02 PM IST

पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला राजधानी से सामने आया है, जहां दो दिन के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दो दिनों में तीन हत्या की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों के खोजबीन में जुट गई है.

तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
बता दें कि शनिवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग इलाके में दवा व्यापारी
शेलेन्द्र की हत्या की गई थी. वहीं, दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थचक इलाके में एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीसरा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव का है. जहां 50 वर्षीय रामाशीष सिंह की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं. बीते दिनों रामाशीष सिंह के भाई की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि रामाशीष सिंह पेशे से किसान थे और एलआईसी के अभिकर्ता भी थे. रामाशीष सिंह से उनके परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था. इस मामले में पिछले कई महीने पहले रामाशीष सिंह के भाई की भी हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि रामाशीष सिंह की हत्या जमीनी विवाद में हुई है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details