पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया बालू घाट पर अवैध खनन और वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी और पोकलेन मशीन जलाएं जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पटना, भोजपुर और सारण तक सोन नदी में छापेमारी की है. यह छापेमारी शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पटना पुलिस, भोजपुर पुलिस के साथ एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की है.
लगातार चला छापेमारी अभियान: फरार बालू माफियाओं की तलाश में शाहाबाद डीआइजी के नेतृत्व में पुलिस पटना से भोजपुर होते हुए सारण तक सोन तटीय इलाकों में छानबीन करती रही. इधर, बताया गया कि अवैध खनन और फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर नयी कार्य योजना तैयार की जा रही है. वहीं इसके तहत इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और अफसरों की तैनाती भी की जा रही है.
पुलिस और एसटीएफ का खौफ खत्म: बिहार में बालू माफियाओं में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जिसका नतीजा यह है की डीआईजी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची पुलिस और एसटीएफ की टीम के सामने ही बालू माफिया के लोग नाव के जरिए बालू का अवैध खनन कर रहे थे. पुलिस की भनक लगते ही भगदड़ सा माहौल हो गया और सभी बालू माफिया भागने. पुलिस के सामने ही बालू कारोबारी और माफिया बिना गिरफ्तार हुए फरार भी हो गए.