पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले शक्ति प्रदर्शन के जरिए बिहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है. राजधानी पटना में रैली कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लंबी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. इस साल भाकपा माले की ये दूसरी रैली थी. तमाम पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने रैली में हिस्सा लिया. पटना के मिलर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संकल्प सभा के जरिए दीपांकर भट्टाचार्यने बीजेपी पर जमकर हमला किया और विपक्षी गठबंधन इंडिया की तारीफ की.
2024 लोकसभा चुनाव से पहले माले का शक्ति प्रदर्शन: कामरेड विनोद मिश्र की 25 वीं पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार भर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. पार्टी के विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद, अजीत कुशवाहा मनोज मंजिल और सौरभ कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले रैली कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एक बार फिर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.
कामरेड विनोद मिश्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम:पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कामरेड विनोद मिश्र ने कम समय में पार्टी को ऊंचाई पर पहुंचने का काम किया था. उन्होंने जो सपने देखे थे उसे आगे बढ़ने का काम हम तमाम कार्यकर्ताओं का है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार रहने का वक्त आ गया है. जिस तरीके से भाजपा के लोग चुनाव लड़ते हैं, उस मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की जरूरत है.
"संविधान खतरे में है. लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटा जा रहा है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था उसे तार तार किया जा रहा है."- दीपांकर भट्टाचार्य,राष्ट्रीय महासचिव,भाकपा माले
इसे भी पढ़ें-