बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर CPIM ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की शाम निधन हो गया. सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

Patna
पटना

By

Published : Oct 8, 2020, 10:15 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की शाम निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 74 वर्ष के थे. सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

अवधेश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान एक सच्चे योद्धा थे. सामाजिक न्याय के लिए कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश आहत हुआ है. हमने अपने एक लोकप्रिय दलित नेता को खो दिया है. उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.

हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
राम विलास पासवान पिछले एक महीने से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे. एम्स में 2 अक्टूबर को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी. यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details