बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI 25 मई को करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन, टीकाकरण अभियान तेजी लाने की है मांग

माले के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण अभी भी काफी तेजी से फैल रहा है. लेकिन टीकाकरण अभियान जिस तेजी के साथ चलना चाहिए था नहीं चल रही है. ऐसे में सीपीआई ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार गांवों तक टीकाकरण अभियान और तेजी से चलाए और पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल में 6 महीने का विस्तार किया जाए.

रामनरेश पांडे
रामनरेश पांडे

By

Published : May 24, 2021, 6:50 PM IST

पटनाःभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 25 मई को टीकाकरण में बरती जा रही सुस्ती और अन्य मांगों को लेकर शहर से गांव तक प्रदर्शन करेगी. इस बात की जानकारीन पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने दी. उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धरना दिया जाएगा.

माले के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी होनी चाहिए सरकार उसमें भी विफल दिख रही है. यही कारण है कि आज संक्रमण फैल रहा है.

बेरोजगारी भत्ता देने की है मांग
पार्टी की मांग है कि जब तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण ना हो जाए तब तक राज्य के सभी परिवार के प्रति व्यक्ति को हर महीने 10 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न और जो आयकर दाता नहीं है वैसे परिवार को 7500 प्रतिमाह भुगतान करें. केरल के वामपंथी सरकार की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी और बेरोजगारों को 6000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.

ये भी पढ़ेंःये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है

माले के नेता और कार्यकर्ता देंगे धरना
सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर 25 मई यानी कि कल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना का आयोजन करेंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details