पटनाःभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 25 मई को टीकाकरण में बरती जा रही सुस्ती और अन्य मांगों को लेकर शहर से गांव तक प्रदर्शन करेगी. इस बात की जानकारीन पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने दी. उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धरना दिया जाएगा.
माले के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी होनी चाहिए सरकार उसमें भी विफल दिख रही है. यही कारण है कि आज संक्रमण फैल रहा है.
बेरोजगारी भत्ता देने की है मांग
पार्टी की मांग है कि जब तक कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण ना हो जाए तब तक राज्य के सभी परिवार के प्रति व्यक्ति को हर महीने 10 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न और जो आयकर दाता नहीं है वैसे परिवार को 7500 प्रतिमाह भुगतान करें. केरल के वामपंथी सरकार की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी और बेरोजगारों को 6000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है
माले के नेता और कार्यकर्ता देंगे धरना
सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर 25 मई यानी कि कल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता धरना का आयोजन करेंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे.