पटना:राजधानी में भारी बारिश के बाद जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में लोग अभी भी घरों में फंसे हुए हैं. राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. प्रशासन और पटना के युवा लोगों तक खाने-पीने की चीजें पहुंचाने से लेकर रेस्क्यू तक कर रहे हैं. वहीं, जलजमाव की स्थिति को बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने सरकार की नाकामी बताया. साथ ही सांसद ने कहा कि सरकार इसका निदान ढूंढेगी.
पटना बारिश: सीपी ठाकुर ने मानी सरकार की नाकामी, बोले- ड्रेनेज सिस्टम को करेंगे ठीक
बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर का कहना है कि पटना के पुराने नाले को बंद कर दिया गया. वहीं इस बार नालों की ठीक ढंग से सफाई नहीं हो पाई. जिसका नतीजा सबके सामने है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
जलजमाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीपी ठाकुर ने कहा कि राजधानी में कई पुराने नालों को बंद कर दिया गया. इस बार नाली की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पायी जिसका नतीजा सबके सामने है. हालांकि बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के तीन दिन तक अपने आवास पर फंसे रहने के सवाल पर सांसद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर काम जारी है. लेकिन जनसंख्या के घनत्व बढ़ने के कारण ठीक से पता नहीं चल पाया कि कितना पानी आएगा.
सिस्टम में गड़बड़ी
बीजेपी सांसद ने इस बात को स्वीकार किया कि पानी डिस्चार्ज नहीं हो पा रहा है. इसका मतलब है साफ कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है, इसे सरकार को देखना चाहिए. हालांकि सीपी ठाकुर सरकार के संदर्भ में बोलने से बचते दिखे. लेकिन इशारा करते हुए कहा कि कहीं न कहीं सिस्टम में गड़बड़ी के कारण ही पूर्वी पटना में जलजमाव की समस्या का हल नहीं हो पाता.